व्हात्सप्प ने हॉल में ही
मैसेज रिकाल यानि delete for everyone
फीचर जारी किया है / इस फीचर की मदद से यूजर गलती से भेजे गये मैसेज को रिकाल यानि
delete कार सकते है अगेर भेजा गया मैसेज रिसीवर पढ़ लेता है तो इस फीचर की मदद से
यूज़ delete किया जा सकता है / लेकिन क्या आप जानते है की व्हात्सप्प से delete
किये गये मैसेज को भी पढ़ा जा सकता है /
कैसे पढ़े delete मैसेज
आपको बता दे इस delete किये
हुए मैसेज एंड्राइड सिस्टम के नोटिफिसेशन रजिस्टर में स्टोर रहते है , जिसे पढने
के लिए बस रिकॉर्ड देखने की जरूरत है इसके
लिए गूगल प्ले स्टोर से “NOTIFICATION
HISTORY” नामक app को स्मार्ट फोन में इनस्टॉल करना होगा / फिर आपको इस एप में
व्हात्सप्प में आये मैसेज को पढने की अनुमति देनी होगी / इसके बाद NOTIFICATION
HISTORY से व्हात्सप्प NOTIFICATION रिकवर
करके मैसेज को पढ़ सकते है एप इनस्टॉल करने के बाद आपको मोबाइलपर आये NOTIFICATION के साथ
एक एडवांस आप्शन मिलेगा , जिसे TAP कर
नोटिफिसेशन को पढ़ सकते है / हलाकि इसमें कुछ शर्ते भी शामिल है / जैसे की
फोन को रीस्टार्ट कर देने पर यूजर व्हात्सप्प से delete मैसेज को नहीं पढ़ सकेंगे /
इसके आलावा इसमें 100 कैरेक्टर के बाद के मैसेज को रिकवर नहीं कार सकते / यह ट्रिक
सिर्फ – एंड्राइड डिवाइस के लिए ही है/
BY- रोहित मौर्य


0 comments: