लैसडिस्प्ले के साथ पेश
किया गया है / इसमें 18.9 आस्पेक्ट रेसिओ वाली 6.01 इंच की एमोलेडस्क्रीन है / इसका रिजाल्यूशन 1080*2160 पिक्स्ले है
स्क्रीन ब्राइट और वाइब्रेट है स्क्रीन क ग्रोरिला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया
है / फिंगरप्रिंट सेंसर रियर पैनल पर है / यह तेजी से काम कर्ता है / फेस
रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है / जो तेजी से फोने क अनलॉक कर्ता है /
इसका एक वैरिएंट में 6 जीबी रैम व ६४ जीबी स्टोरेज और दुसरे वेरियेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज है / इसमें स्टोरेज बढ़ाइ नहीं जा सकती है / फोन के परफार्मेश में किसी तरह की कोई पेरशानी नहीं है / गेमिंग ,विडियो देखने ,मल्टीटास्किंग के साथ हैवी एप के यूज़ के दौरान भी फोन कही अटकता नहीं है / इसमें एप प्रियोरिटी भी है जो फेवरेट एप के लांच स्पीड को बढ़ा देता है / गेमिंग पसंद है तो यहाँ डीएनडी मोड़ भी दिया गया है / फोन की साउंड क्वालिटी क्लियर और शार्प है / फोन के रियर पर 16+20 मेगापिक्साल का कैमरा है / फोन के परफॉरमेंस को देखते हुए इसे एक अच्छा फोन कहा जा सकता है /
इसका एक वैरिएंट में 6 जीबी रैम व ६४ जीबी स्टोरेज और दुसरे वेरियेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज है / इसमें स्टोरेज बढ़ाइ नहीं जा सकती है / फोन के परफार्मेश में किसी तरह की कोई पेरशानी नहीं है / गेमिंग ,विडियो देखने ,मल्टीटास्किंग के साथ हैवी एप के यूज़ के दौरान भी फोन कही अटकता नहीं है / इसमें एप प्रियोरिटी भी है जो फेवरेट एप के लांच स्पीड को बढ़ा देता है / गेमिंग पसंद है तो यहाँ डीएनडी मोड़ भी दिया गया है / फोन की साउंड क्वालिटी क्लियर और शार्प है / फोन के रियर पर 16+20 मेगापिक्साल का कैमरा है / फोन के परफॉरमेंस को देखते हुए इसे एक अच्छा फोन कहा जा सकता है /
Specification
6.01 inch imolead display
Qwalcom snapdragon
835 chipset
8 GB ram
128 GB STOREG
16+20 MP DUAL REAR
CAIMERA
3300 MAH BAITERY
ANDROIED NORGET
PRICE RS 37999/-


0 comments: