Sunday, December 17, 2017

Android phone me कौन लगा रहा है निजी डाटा में सेध jaane

एंड्राइड भले ही दावा करे की वह बेहद ही सिक्योर प्लेटफ़ॉर्म है और एंड्राइड फोन से डाटा चोरी होना मुस्किल है, लेकिन सच्चाई से हर कोई वाकिफ है / इन्टरनेट पर हैकर घाट  लगाये बैठे है , ज निजी डाटा चोरी करते है / शायद आपको मालूम नहीं है की सबसे जादा डाटा चोरी एप के माध्यम से होता है  आप बिना सोचे – समझे किसी भी एप को डाउनलोड कार लेते है और हैकर इसका फायदा उठाते है / हलाकि गूगल  ने सिक्यूरिटीके लिहाज से बड़ा कदम उठाया है , जहा एप डाटा एक्स्सेस तभी  कर पाएंगे , जब आप खुद से परमिसन देंगे / परन्तु कई बार ये एप चोरी छिपे या तो आपसे परमिशन ले लेते है  या फिर आप बिना पढ़े इन्हें परमिसन दे देते है / लोग लम्बी चौड़ी सुचना पड़ने के बजाय सभी मैसेज को ओके ओके कर देते है / एप निर्माता इन्ही का फायदा उठाते है और आपके फोन में उपलब्ध सभी डाटा का एक्स्सेस ले लेते है हलाकि आसान ट्रिक्स से ऐसे application की पहचान कर सकते है / जो आपके एंड्राइड फोन से डाटा चरी आर रहे है इतना ही नहीं ,डिवाइस का भी पता कर सकते है ,जिनसे डाटा चोरी हो रही है /

कैसे करे एप को ट्रैक
यदि आपको लग रहा है की आपके एंड्राइड फोन या कंप्यूटर से डाटा की चोरी हो रही है , तो सबसे पहले gmail अकाउंट खोले / यहाँ उपर दाई ओर आपकी तस्वीर दिखाई देगा / यदि आपने gmail में तस्वीर नहीं लगाई है , तो लोगो आएगा उस पर क्लिक करे /यहा बायीं ओर थोडा निचे देखेंगे तो आपको कनेक्टेड एप एंड साइट्स के विकल्प मिलेंगे ,इसे ओपन करे / जब वह विंडो ओपन होगा , तो आपको सबसे पहले एप कनेक्टेड टू योर अकाउंट का विकल्प दिखाई देगा और इसके निचे कुछ एप की लिस्ट आ जाएगी जो आपके फोन और gmail अकाउंट से डाटा एक्स्सिस कार रहे है / हलाकि ये पूरी लिस्ट नही है /यही पर निचे आपको मैनेज एप का आप्शन मिलेगा / जब आप उस पर क्लिक करेंगे , तो उन एप की पूरी लिस्ट आ जाएगी ,जो आपका गूगल डाटा एक्स्सेस क्र रहा है /एप के सामने ही मेनू का आप्शन होगा जहा से आप उस एप को delete कार सकते है इस तरह चोर एप की पहचान कर एक एक कर उसे हटा सकते है/

                                                                 by- रोहित मौर्य 

0 comments: