एंड्राइड भले ही दावा करे
की वह बेहद ही सिक्योर प्लेटफ़ॉर्म है और एंड्राइड फोन से डाटा चोरी होना मुस्किल
है, लेकिन सच्चाई से हर कोई वाकिफ है / इन्टरनेट पर हैकर घाट लगाये बैठे है , ज निजी डाटा चोरी करते है /
शायद आपको मालूम नहीं है की सबसे जादा डाटा चोरी एप के माध्यम से होता है आप बिना सोचे – समझे किसी भी एप को डाउनलोड कार
लेते है और हैकर इसका फायदा उठाते है / हलाकि गूगल ने सिक्यूरिटीके लिहाज से बड़ा कदम उठाया है ,
जहा एप डाटा एक्स्सेस तभी कर पाएंगे , जब
आप खुद से परमिसन देंगे / परन्तु कई बार ये एप चोरी छिपे या तो आपसे परमिशन ले
लेते है या फिर आप बिना पढ़े इन्हें परमिसन
दे देते है / लोग लम्बी चौड़ी सुचना पड़ने के बजाय सभी मैसेज को ओके ओके कर देते है
/ एप निर्माता इन्ही का फायदा उठाते है और आपके फोन में उपलब्ध सभी डाटा का
एक्स्सेस ले लेते है हलाकि आसान ट्रिक्स से ऐसे application की पहचान कर सकते है /
जो आपके एंड्राइड फोन से डाटा चरी आर रहे है इतना ही नहीं ,डिवाइस का भी पता कर
सकते है ,जिनसे डाटा चोरी हो रही है /
कैसे करे एप को ट्रैक
यदि आपको लग रहा है की आपके
एंड्राइड फोन या कंप्यूटर से डाटा की चोरी हो रही है , तो सबसे पहले gmail अकाउंट
खोले / यहाँ उपर दाई ओर आपकी तस्वीर दिखाई देगा / यदि आपने gmail में तस्वीर नहीं
लगाई है , तो लोगो आएगा उस पर क्लिक करे /यहा बायीं ओर थोडा निचे देखेंगे तो आपको
कनेक्टेड एप एंड साइट्स के विकल्प मिलेंगे ,इसे ओपन करे / जब वह विंडो ओपन होगा ,
तो आपको सबसे पहले एप कनेक्टेड टू योर अकाउंट का विकल्प दिखाई देगा और इसके निचे
कुछ एप की लिस्ट आ जाएगी जो आपके फोन और gmail अकाउंट से डाटा एक्स्सिस कार रहे है
/ हलाकि ये पूरी लिस्ट नही है /यही पर निचे आपको मैनेज एप का आप्शन मिलेगा / जब आप
उस पर क्लिक करेंगे , तो उन एप की पूरी लिस्ट आ जाएगी ,जो आपका गूगल डाटा एक्स्सेस
क्र रहा है /एप के सामने ही मेनू का आप्शन होगा जहा से आप उस एप को delete कार
सकते है इस तरह चोर एप की पहचान कर एक एक कर उसे हटा सकते है/
by- रोहित मौर्य


0 comments: