Thursday, December 28, 2017

Track mobile चोरी हुए फोन में बदल सकते है पासवर्ड



 आप अपने एंड्राइड फोन का पासवर्ड न सिर्फ रिमोटली बदल सकते है / बल्कि रिमोटली डाटा भी delete कर सकते है / अपने फ़ोन को इतना सिक्योर बना सकते है यदि यह गलती से भी किसी दुसरे के हाथ लग जाये तो चाह कर  भी कुछ न कर पाए / आप दूर से ही उसे  कण्ट्रोल कर सकेंगे / एंड्राइड फोन क सेटिंग में ऐसे बाइपास हैक्स है , जिनकी मदद से आप फोन पर पूरी तरह से अपना नियंत्रण रख सकते है

दुसरे फोन और पीसी से बदले अपना पासवर्ड

फोन खोने या चोरी होने की स्थिति में आप इतने परेशान हो जाते है की पता नही होता की क्या करना है और क्या नही करना है /आपको बता दे की थोड़ी कोसिस करे तो दूर से ही अपने फोन को कण्ट्रोल कर सकते है / यह काम आप किसी अन्य पीसी या फोन से भी कर सकते है / एंड्राइड फोन में डिवाइस मैनेजर के तहत विकल्प होता है ,जहा से फोन का नियंत्रण आपके पास होता है / जब अपना एंड्राइड फोन इंस्टाल करे तो उसी वक्त gmail के साथ ही एंड्राइड डिवाइस मैनेजर एक्टिव कर ले /वैसे तो यह खुद ही  एक्टिव हो जाता है , लेकिन फिर भी एक बार सेटिंग के अंदर सिक्यूरिटी में जाकर देख ले /
यदि आन है तो ठीक है / अगर फोन खो जाता है , या फिर चोरी हो जाता है / तो किसी लैपटॉप या कंप्यूटर पर गूगल में जाकर ट्रैक माई फोन लिखकर सर्च करे /

0 comments: