कई ऐसे ट्वीटर यूजर है , जो एक दिन में कई कई ट्वीट करते है / हालाँकि पहले ट्वीटर पर सभी ट्वीट हिस्ट्री को delete करना आसान था , लेकिन अभी ट्वीट पर सभी ट्वीट को एक साथ delete करने की सुबिधा फ़िलहाल नही है / अगर सभी ट्वीट को एक साथ delete करना चाहते है तो थर्ड पार्टी टूल्स का इस्तेमाल करना होगा / Tweet Delete एक ऐसा टूल है , जिसकी मदद से एक साथ 3200 ट्वीट को delete किया जा सकता है /
- सबसे पहले ट्वीट delete (www.tweetdelete.net) के होमपेज पर जाये /
- साईट को ओपन करने के बाद ट्वीटर के साथ साइन इन करे / साथ ही , इसे अपने ट्वीटर अकाउंट को एक्स्सस करने दे /
- यहाँ चेकबॉक्स में शेडयुल को एक्टिव करने से पहले पुराने ट्वीट को delete करने का आप्शन आएगा , आप चेक बॉक्स पर मार्क कर दे / इसके बाद फिर एक्टिव ट्वीट delete पर क्लिक करे /
- जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाए ,तो अपने ट्वीटर अकाउंट को ओपन करे / फिर सेटिंग में जाने के बाद privecy एप में जाए /यहाँ पर ट्वीट delete के लिए आपको एक्सेस देना होगा / / इसके बाद पुराने ट्वीट को एक साथ delete कर सकते है या फिर आटोमेटिक ट्वीट delete के लिए शेड्यूल बना सकते है /
by - रोहित मौर्य


0 comments: