BROWSER की दुनिया
GOOGLE CROME को कड़ी टक्कर
देने के लिए MOZILA FIREFOX ने नया फायर फॉक्स क्वांटम ब्राउज़र लांच किया है /
इसे
विंडोज, मैक , एंडराइड और IOS के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है / माना जा रहा है
की फायर फॉक्स का नया क्वांटम ब्राउज़र गूगल क्रोमे और माइक्रो सॉफ्ट ऐज को कड़ी
टक्कर दे सकता है /
क्या है खास
कम्पनी के मुताबिक , इसके
इंजन को बिलकुल नए तकनीक से बनाया गया है / इसका डिज़ाइन भी नया है और यह पहले से
काफी तेज कम कर्ता है / यह दुसरे ब्राउज़र के मुकाबले 30%कम मेमोरी का इस्तेमाल
करता है ब्राउजिंग स्पीड के मामले में यह नया वरजन फायर फॉक्स के पुराने वरजन से
दुगना तेज है यह ब्राउज़र बिना हैंग और क्रश
हुए दुसरे ब्राउज़र के मुकाबले 30% ज्यादा tabs ओपन करने में सक्षम है / स्पीड के अलावा इसके यूजर इंटरफ़ेस में भी
बदलाव किया गया है / इसका नाम FOTON रखा गया है / इस ब्राउज़र में कई तरह के टूल्स
पहले से दिए गये है / जिनमे READ IT LETER सेर्विस और POCKET शामिल है / अगेर यूजर
फायर फॉक्स ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है तो इसे डाउनलोड या अपडेट किया जा सकता है
BY- रोहित मौर्य


0 comments: