Tuesday, December 26, 2017

नये फोन में ऐसे करे DATA Transfer

जब भी कोई नया फोन खरीदता है तो वह काफी उत्साहित होता है , लेकिन जब पुराने फोन से सभी डाटा को नये फोन में ट्रांसफर करना हो तो यह काफी कठिन हो जाता है / कई बार कॉपी - पेस्ट भी कार्य नही करता / लेकिन कुछ तरीके है , जिनके जरिये आप पुराने फोन के sms , कॉन्टेक्ट्स ,काल  लोग , मीडिया फाइल्स , कांफ्रिन्ग्रेसन , पासवर्ड, एप और एप डाटा को नये फोन में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है /

डाटा माइग्रेशन एप
पुराने फोन से नये फोन में डाटा ट्रांसफर के लिए कई मोबाइल manufacture द्वारा कुछ डेडीकेटड एप उपलब्ध कराए गये है , जैसे - सैमसंग स्मार्ट स्विच मोबाइल , एलर्जी मोबाइल स्विच , मोटोरोला माइग्रेट , फोन  क्लोन  आदि / अगर आपके पास दुसरे मैन्युफैक्चरर  के फोन है / तो उनके एप के लिए ऑनलाइन सर्च कर सकते है / इन एप के जरिये पुराने फोन से डाटा को नये फोन में आसानी से ट्रान्सफर किया जा सकता है /

सेटिंग और एप डाटा 
हर एंड्राइड फोन में बिल्ट इन  बैकअप का आप्शन होता है जहा पर आपके फोन की सेटिंग , wifi पासवर्ड , bookmark और एप डाटा गूगल के सर्वर पर सेव होता है

फोटो और विडियो 
पुराने फोन से फोटो और विडियो को नये फोन में ट्रान्सफर करने का एक अच्छातरीका है / मैनुअल मोड / युसबी केबल के जरिये पहले पुराने फोन से पीसी में ट्रान्सफर करा ले , फिर उसे पीसी से नये फोन में ट्रान्सफर किया जा सकता है /

contact व मेसेज
पुराने फोन से नये फोन में contact व मेसेज को मूव करने के कई तरीके है / वैसे एक छोटा स एप है - फोन कॉपीआर / यह ब्लूटूथ के जरिये फोन के contact और मेसेज को एक फोन से दुसरे फोन में ट्रान्सफर करने की सुबिधा देता है

0 comments: