आज आम लोगो के लिए यह बहुत
बड़ा सवाल है की बच्चो ओ इन्टरनेट एक्स्सेस
दे या फिर न दे ? वैसे भी आजकल ब्लू व्हेल और गैब्लिंग जैसे खतरनाक गेम्स बच्चो को
काफी आकर्षित कर रहे है / ऐसे में यह बहुत जरूरी है की बच्चो को इन्टरनेट एक्स्सेस
दे रहे है , तो फिर उसका पूरा कण्ट्रोल अपने पास रखे /
ब्राउज़िंग कण्ट्रोल का
तरीका
- बच्चो को ब्राउज़िंग एक्टिविटी को कण्ट्रोल करने वाली सुबिधा क्रोम ब्राउज़र पर सुपरवाईजड यूजर फीचर को एनेबल करना होगा
- पीसी या लैपटॉप पर क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे दाई ओर तीन डॉट दिखाई देंगे , उस पर क्लिक करते ही मेनू पैनल खुल जायेगा / यहा सेटिंग में पीपल का सेगमेंट आएगा / उसमे ऐड पीपल का विकल्प मिलेगा / उसे क्लिक कर दे /
- फिर यहा पर निचे में ऐड पर्सन का विकल्प दिखाई देगा , उस पर क्लिक करे / परन्तु इससे पहले याद रहे की गेस्ट ब्राउज़िंग पर लगे टिक को हटा दे / नए पोपअप विंडोज में नाम का विकल्प दिखाई देगा / यहा निचे दो विकल्प मिलेंगे / इसमें एक उस पर्सन के नाम का क्रोमे शॉटकट डेस्कटॉप पर बना सकते है / दूसरा विकल्प आपके लिए ज्यादा उपयोगी है / यह कंट्रोल ऐड व्यू द वेबसाइट का विकल्प होगा / इस पर भी जरुर क्लिक कर दे /
- वाही पर आपको निचे सलेक्ट एन अकाउंट का विकल्प मिलेगा / यहा पर आपको अकाउंट सेलेक्ट करना है की किस अकाउंट से उसे ट्रैक करना चाहते है / बस सेव करते ही शॉटकट डेस्कटॉप पर आ जायेगा /अब जैसे ही सेव करेंगे , आपका काम हो गया / सुपरवाईजड ब्राउज़र में अब कोई कुछ भी करेगा ,आपको सारी जानकारी मिल जाएगी / by- Rohit Maurya


0 comments: