Friday, December 29, 2017

Files Go बिना इन्टरनेट भेजे फाइल्स

गूगल एक और नया एप  Files Go रीलिज करने के तैयारी में है / इसकी मदद से यूजर बिना मोबाइल डाटा के इस्तेमाल किये फाइल्स को ट्रान्सफर कर पाएंगे / एंड्राइड यूजर के लिए इस एप का  बीटा वरजन  गूगल playstore पर उपलब्ध है / यह एक हद तक एप्पल के एयर ड्राप एप की तरह ही है / इसकी मदद से यूजर अपने डाटा को स्टोर करने के साथ वायरलेस फाइल ट्रान्सफर भी  कर पाएंगे / इसे एंड्राइड 5.0 या उससे उपर के वरज
न वाले स्मार्टफोन पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है /

Files Go का इंटरफ़ेस
इस एप का इंटरफ़ेस काफी आसान है / इसमें दो तब दिए गये है  जिनमे से एक स्टोरेज और दूसरा फाइल है / स्टोरेज टैब में आपकी डिवाइस में कितना स्पेस मौजूद है , इसकी जानकारी मिलेगी / यहाँ से आप cache और रिकॉडएड मीडिया को delete कर पाएंगे , जिससे फोन में स्टोरेज की समस्या नहीं होगी / इसके अलावा , फाइल टैब एक मैनेजमेंट एप की तरह काम करेगा / इसमें फोन में मौजूद डाउनलोड , रीसिव फाइल , इमेज ,विडियो और डॉक्यूमेंट की लिस्ट डी गयी होगी / उपरोक्त दो टैब के अलावा इसमें फाइल ट्रान्सफर फीचर दिया गया है / यह फाइल को वायरलेस तरीके से सेंड और रीसिव करने में मदद करता है / इसे लिए फोन के ब्लूटूथ की मदद ली जाति है / इसके लिए एक्टिव डाटा कनेक्शन की जरूरत नही होती है / इसमें यूजर बड़ी फाइल्स तेजी से सेंड और रीसिव कर सकते है/


और भी है विकल्प
सुपर बीम 
इसमें दो स्मार्टफोन के बीच फाइल एक्सचेंज करने के लिए क्यू आर कोड स्कैन करना होता  है या फिर NFC पेयरिंग करनी होती है /

पुश लेट
इस एप से फाइल ट्रान्सफर करने के लिए दोनों स्मार्टफोन में पुशबुलेट  एप का होना जरूरी है / इसके जरिये फोटोज , स्क्रीन शॉट आदि शेयर किये जा सकते है /   

0 comments: