Sunday, December 31, 2017

Facebook-tweeter से बुक होगा गैस सिलेंडर

अब इंडेन  गैस के उपभोक्ता ट्वीटर और फेसबुक के जरिये L.P.G. सिलेंडर बुक करा सकते है / इंडियन आयल कारपोरेशन लि०  ने अधिकारिक टिवीटर के जरिये यह जानकारी दी है /



Whatsapp आज से इन फोन में सपोट नही करेगा व्हात्सप्प

आज से whatsapp ब्लैकबेरी ओएस  , ब्लैकबेरी 10 , विंडोज फोन 8.0 और पुराने वरजन पर चलने वाले डिवाइस पर काम नही करेगा / व्हात्सप्प ब्लॉग पोस्ट के अनुसार ब्लैकबेरी ओएस , ब्लैकबेरी 10 , विंडोज 8.0 और पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले डिवाइस में 31 दिसम्बर के बाद से एप को इस्तेमाल नही कर पाएंगे / व्हात्सप्प ने इसी साल जून में दोनों प्लेटफ़ॉर्म के लिए सपोर्र्ट बढ़ा दिया था /

Saturday, December 30, 2017

Tweeter कैसे एक साथ delete करे सभी ट्वीटस

कई ऐसे ट्वीटर यूजर है , जो एक दिन में कई कई ट्वीट करते है / हालाँकि पहले ट्वीटर पर सभी ट्वीट हिस्ट्री को delete करना आसान था , लेकिन अभी ट्वीट पर सभी ट्वीट को एक साथ delete करने की सुबिधा फ़िलहाल नही है / अगर सभी ट्वीट को एक साथ delete करना चाहते है तो थर्ड पार्टी टूल्स का इस्तेमाल करना होगा / Tweet Delete एक ऐसा टूल है , जिसकी मदद से एक साथ 3200 ट्वीट को delete किया जा सकता है /



Friday, December 29, 2017

Files Go बिना इन्टरनेट भेजे फाइल्स

गूगल एक और नया एप  Files Go रीलिज करने के तैयारी में है / इसकी मदद से यूजर बिना मोबाइल डाटा के इस्तेमाल किये फाइल्स को ट्रान्सफर कर पाएंगे / एंड्राइड यूजर के लिए इस एप का  बीटा वरजन  गूगल playstore पर उपलब्ध है / यह एक हद तक एप्पल के एयर ड्राप एप की तरह ही है / इसकी मदद से यूजर अपने डाटा को स्टोर करने के साथ वायरलेस फाइल ट्रान्सफर भी  कर पाएंगे / इसे एंड्राइड 5.0 या उससे उपर के वरज
न वाले स्मार्टफोन पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है /

Files Go का इंटरफ़ेस
इस एप का इंटरफ़ेस काफी आसान है / इसमें दो तब दिए गये है  जिनमे से एक स्टोरेज और दूसरा फाइल है / स्टोरेज टैब में आपकी डिवाइस में कितना स्पेस मौजूद है , इसकी जानकारी मिलेगी / यहाँ से आप cache और रिकॉडएड मीडिया को delete कर पाएंगे , जिससे फोन में स्टोरेज की समस्या नहीं होगी / इसके अलावा , फाइल टैब एक मैनेजमेंट एप की तरह काम करेगा / इसमें फोन में मौजूद डाउनलोड , रीसिव फाइल , इमेज ,विडियो और डॉक्यूमेंट की लिस्ट डी गयी होगी / उपरोक्त दो टैब के अलावा इसमें फाइल ट्रान्सफर फीचर दिया गया है / यह फाइल को वायरलेस तरीके से सेंड और रीसिव करने में मदद करता है / इसे लिए फोन के ब्लूटूथ की मदद ली जाति है / इसके लिए एक्टिव डाटा कनेक्शन की जरूरत नही होती है / इसमें यूजर बड़ी फाइल्स तेजी से सेंड और रीसिव कर सकते है/


और भी है विकल्प
सुपर बीम 
इसमें दो स्मार्टफोन के बीच फाइल एक्सचेंज करने के लिए क्यू आर कोड स्कैन करना होता  है या फिर NFC पेयरिंग करनी होती है /

पुश लेट
इस एप से फाइल ट्रान्सफर करने के लिए दोनों स्मार्टफोन में पुशबुलेट  एप का होना जरूरी है / इसके जरिये फोटोज , स्क्रीन शॉट आदि शेयर किये जा सकते है /   

Thursday, December 28, 2017

Track mobile चोरी हुए फोन में बदल सकते है पासवर्ड



 आप अपने एंड्राइड फोन का पासवर्ड न सिर्फ रिमोटली बदल सकते है / बल्कि रिमोटली डाटा भी delete कर सकते है / अपने फ़ोन को इतना सिक्योर बना सकते है यदि यह गलती से भी किसी दुसरे के हाथ लग जाये तो चाह कर  भी कुछ न कर पाए / आप दूर से ही उसे  कण्ट्रोल कर सकेंगे / एंड्राइड फोन क सेटिंग में ऐसे बाइपास हैक्स है , जिनकी मदद से आप फोन पर पूरी तरह से अपना नियंत्रण रख सकते है

दुसरे फोन और पीसी से बदले अपना पासवर्ड

फोन खोने या चोरी होने की स्थिति में आप इतने परेशान हो जाते है की पता नही होता की क्या करना है और क्या नही करना है /आपको बता दे की थोड़ी कोसिस करे तो दूर से ही अपने फोन को कण्ट्रोल कर सकते है / यह काम आप किसी अन्य पीसी या फोन से भी कर सकते है / एंड्राइड फोन में डिवाइस मैनेजर के तहत विकल्प होता है ,जहा से फोन का नियंत्रण आपके पास होता है / जब अपना एंड्राइड फोन इंस्टाल करे तो उसी वक्त gmail के साथ ही एंड्राइड डिवाइस मैनेजर एक्टिव कर ले /वैसे तो यह खुद ही  एक्टिव हो जाता है , लेकिन फिर भी एक बार सेटिंग के अंदर सिक्यूरिटी में जाकर देख ले /
यदि आन है तो ठीक है / अगर फोन खो जाता है , या फिर चोरी हो जाता है / तो किसी लैपटॉप या कंप्यूटर पर गूगल में जाकर ट्रैक माई फोन लिखकर सर्च करे /

Wednesday, December 27, 2017

Twitter thred : आसान हुआ लम्बे ट्वीटस पोस्ट करना

टीविटर ने एक नया फीचर थ्रेड्स पेश किया है / इससे यूजर कनेक्टेड टिवीट्स की पूरी सिरीज पोस्ट कर पाएंगे /इसमें टिवटर की कैरेक्टर सीमा भी नही होगी / हालाँकि  टिवटर ने तक़रीबन एक महीने    पहले  ही टिवटर की कैरक्टर की लिमिट  140 से 280 तक बढ़ाया था / टिवटर की आइओएस और एंड्राइड एप में यह ऐड अंदर ट्वीट बटन के साथ दिखाई देने लगा है /

कैसे करे इस्तेमाल 
यह फीचर इस्तेमाल करने में आसान है / टिवटर स्क्रीन पर plus साईंन  का दिखाई देगा , जिससे यूजर्स कई टीवीट कंपोज़ कर पाएंगे / शॉट मेसेज टाइप करके ट्वीट पर टैप करने की बजाय अब यूजर सामान विंडो में दूसरा ट्वीट भी लिख सकेंगे / इसके  आलावा , एक और फीचर लाया गया है / इसके अंतर्गत यूजर्स पहले से पोस्ट ट्वीट में और ट्वीट जोड़े जा सकेंगे / हालाँकि ट्वीटर ने कहा है की थ्रेड में 25 एंट्री तक की ही सीमा होगी , लेकिन को यूजर के रेस्पोंस इ आधार पर बदला जा सकता है / इसी के साथ रीडर  को शो दिस थ्रेड का बटन मिलेगा / इससे यूजर दुसरो द्वारा पोस्ट किये गये ट्वीटस्ट्राम को देख पाएंगे / इस बटन पर टैप करने पर यूजर पूरा थ्रेड पढ़ पाएंगे / 

                                                                                                                   by - रोहित मौर्य 

Tuesday, December 26, 2017

नये फोन में ऐसे करे DATA Transfer

जब भी कोई नया फोन खरीदता है तो वह काफी उत्साहित होता है , लेकिन जब पुराने फोन से सभी डाटा को नये फोन में ट्रांसफर करना हो तो यह काफी कठिन हो जाता है / कई बार कॉपी - पेस्ट भी कार्य नही करता / लेकिन कुछ तरीके है , जिनके जरिये आप पुराने फोन के sms , कॉन्टेक्ट्स ,काल  लोग , मीडिया फाइल्स , कांफ्रिन्ग्रेसन , पासवर्ड, एप और एप डाटा को नये फोन में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है /

डाटा माइग्रेशन एप
पुराने फोन से नये फोन में डाटा ट्रांसफर के लिए कई मोबाइल manufacture द्वारा कुछ डेडीकेटड एप उपलब्ध कराए गये है , जैसे - सैमसंग स्मार्ट स्विच मोबाइल , एलर्जी मोबाइल स्विच , मोटोरोला माइग्रेट , फोन  क्लोन  आदि / अगर आपके पास दुसरे मैन्युफैक्चरर  के फोन है / तो उनके एप के लिए ऑनलाइन सर्च कर सकते है / इन एप के जरिये पुराने फोन से डाटा को नये फोन में आसानी से ट्रान्सफर किया जा सकता है /

सेटिंग और एप डाटा 
हर एंड्राइड फोन में बिल्ट इन  बैकअप का आप्शन होता है जहा पर आपके फोन की सेटिंग , wifi पासवर्ड , bookmark और एप डाटा गूगल के सर्वर पर सेव होता है

फोटो और विडियो 
पुराने फोन से फोटो और विडियो को नये फोन में ट्रान्सफर करने का एक अच्छातरीका है / मैनुअल मोड / युसबी केबल के जरिये पहले पुराने फोन से पीसी में ट्रान्सफर करा ले , फिर उसे पीसी से नये फोन में ट्रान्सफर किया जा सकता है /

contact व मेसेज
पुराने फोन से नये फोन में contact व मेसेज को मूव करने के कई तरीके है / वैसे एक छोटा स एप है - फोन कॉपीआर / यह ब्लूटूथ के जरिये फोन के contact और मेसेज को एक फोन से दुसरे फोन में ट्रान्सफर करने की सुबिधा देता है

Tuesday, December 19, 2017

Track करे बच्चो की INternet Activity



आज आम लोगो के लिए यह बहुत बड़ा सवाल है  की बच्चो ओ इन्टरनेट एक्स्सेस दे या फिर न दे ? वैसे भी आजकल ब्लू व्हेल और गैब्लिंग जैसे खतरनाक गेम्स बच्चो को काफी आकर्षित कर रहे है / ऐसे में यह बहुत जरूरी है की बच्चो को इन्टरनेट एक्स्सेस दे रहे है , तो फिर उसका पूरा कण्ट्रोल अपने पास रखे /

ब्राउज़िंग कण्ट्रोल का तरीका
  • बच्चो को ब्राउज़िंग एक्टिविटी को कण्ट्रोल करने वाली सुबिधा क्रोम ब्राउज़र पर सुपरवाईजड यूजर फीचर को एनेबल करना होगा
  • पीसी या लैपटॉप पर क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे दाई ओर तीन डॉट दिखाई देंगे , उस पर क्लिक करते ही मेनू पैनल खुल जायेगा / यहा सेटिंग में पीपल का सेगमेंट आएगा / उसमे  ऐड पीपल का विकल्प मिलेगा / उसे क्लिक कर दे /
  • फिर यहा पर निचे में ऐड पर्सन का विकल्प दिखाई देगा , उस पर क्लिक करे / परन्तु इससे पहले याद रहे की गेस्ट ब्राउज़िंग पर लगे टिक को हटा दे / नए पोपअप विंडोज में नाम का विकल्प दिखाई देगा / यहा निचे दो विकल्प मिलेंगे / इसमें एक उस पर्सन के नाम का क्रोमे शॉटकट डेस्कटॉप पर बना सकते है / दूसरा विकल्प आपके लिए ज्यादा उपयोगी है / यह कंट्रोल ऐड व्यू द वेबसाइट का विकल्प होगा / इस पर भी जरुर क्लिक कर दे /
  • वाही पर आपको निचे सलेक्ट एन अकाउंट का विकल्प मिलेगा / यहा पर आपको अकाउंट सेलेक्ट करना है की किस अकाउंट से उसे ट्रैक करना चाहते है / बस सेव करते ही शॉटकट डेस्कटॉप पर आ जायेगा /अब जैसे ही सेव करेंगे , आपका काम हो गया / सुपरवाईजड ब्राउज़र में अब कोई कुछ भी करेगा ,आपको सारी जानकारी मिल जाएगी /                                                                                                                                                                                                                               by- Rohit Maurya                                                                                                               

Monday, December 18, 2017

Google के नए AI फोटोग्राफी App

गूगल ने तीन आटीफिसिअल इंटेलीजेंस फोटोग्राफी app लाने की घोसणा की  है / इनकी मदद से फोटोग्राफी और मजेदार बन जाएगी / कम्पनी ने इस app की स्टोरीबोर्ड , सेल्फिसिमो और स्क्बीर्ज नाम दिया है / इसमें से स्टोरी बोर्ड सिर्फ एंड्राइड फोन पर ही उपलब्ध है / वाही ,स्क्बीर्ज सिर्फ IPhone यूजर के लिए उपलब्ध होगी / तीनो में से सबसे मजेदार एप यानी सेल्फिसिमो एंड्राइड और IPhone दोनों के लिए उपलब्ध है /

स्टोरीबोर्ड
इससे यूजर्स एक सिक्वेंस में फोटोज क्लिक कर पायेंगे / फोटोज को कॉमिक स्ट्रिप में बदला जा सकेगा /
सेल्फिसिमो 
इस एप में यूजर फोन के सामने पोज कर सकते है / और आप जब भी पोज चंगे करेंगे सेल्फी अपने आप क्लिक होने लग जाएगी /

स्क्बीर्ज

यह एक विडिओ app है / इसमें यूजर विडिओ प्लेबैक की स्पीड को बदल कर लूप्स बना सकते है /
ये app AI कैलकुलेशन के लिए काफी प्रोसेसिंग पॉवर का इस्तेमाल करती है / इसका मतलब की ये apps हाई – एंड स्मार्टफोन पर बेहतर तरीके से काम करने में सक्षम होगी /
                                                        by- Rohit Maurya

Sunday, December 17, 2017

Android phone me कौन लगा रहा है निजी डाटा में सेध jaane

एंड्राइड भले ही दावा करे की वह बेहद ही सिक्योर प्लेटफ़ॉर्म है और एंड्राइड फोन से डाटा चोरी होना मुस्किल है, लेकिन सच्चाई से हर कोई वाकिफ है / इन्टरनेट पर हैकर घाट  लगाये बैठे है , ज निजी डाटा चोरी करते है / शायद आपको मालूम नहीं है की सबसे जादा डाटा चोरी एप के माध्यम से होता है  आप बिना सोचे – समझे किसी भी एप को डाउनलोड कार लेते है और हैकर इसका फायदा उठाते है / हलाकि गूगल  ने सिक्यूरिटीके लिहाज से बड़ा कदम उठाया है , जहा एप डाटा एक्स्सेस तभी  कर पाएंगे , जब आप खुद से परमिसन देंगे / परन्तु कई बार ये एप चोरी छिपे या तो आपसे परमिशन ले लेते है  या फिर आप बिना पढ़े इन्हें परमिसन दे देते है / लोग लम्बी चौड़ी सुचना पड़ने के बजाय सभी मैसेज को ओके ओके कर देते है / एप निर्माता इन्ही का फायदा उठाते है और आपके फोन में उपलब्ध सभी डाटा का एक्स्सेस ले लेते है हलाकि आसान ट्रिक्स से ऐसे application की पहचान कर सकते है / जो आपके एंड्राइड फोन से डाटा चरी आर रहे है इतना ही नहीं ,डिवाइस का भी पता कर सकते है ,जिनसे डाटा चोरी हो रही है /

कैसे करे एप को ट्रैक
यदि आपको लग रहा है की आपके एंड्राइड फोन या कंप्यूटर से डाटा की चोरी हो रही है , तो सबसे पहले gmail अकाउंट खोले / यहाँ उपर दाई ओर आपकी तस्वीर दिखाई देगा / यदि आपने gmail में तस्वीर नहीं लगाई है , तो लोगो आएगा उस पर क्लिक करे /यहा बायीं ओर थोडा निचे देखेंगे तो आपको कनेक्टेड एप एंड साइट्स के विकल्प मिलेंगे ,इसे ओपन करे / जब वह विंडो ओपन होगा , तो आपको सबसे पहले एप कनेक्टेड टू योर अकाउंट का विकल्प दिखाई देगा और इसके निचे कुछ एप की लिस्ट आ जाएगी जो आपके फोन और gmail अकाउंट से डाटा एक्स्सिस कार रहे है / हलाकि ये पूरी लिस्ट नही है /यही पर निचे आपको मैनेज एप का आप्शन मिलेगा / जब आप उस पर क्लिक करेंगे , तो उन एप की पूरी लिस्ट आ जाएगी ,जो आपका गूगल डाटा एक्स्सेस क्र रहा है /एप के सामने ही मेनू का आप्शन होगा जहा से आप उस एप को delete कार सकते है इस तरह चोर एप की पहचान कर एक एक कर उसे हटा सकते है/

                                                                 by- रोहित मौर्य 

Saturday, December 16, 2017

अब छुपा सकते है , PC एंड स्मार्टफोन में फाइल, डाटा

पीसी और स्मार्ट फोन में बहुत से ऐसे फोटो , विडियो और फाइल्स होते है , जिसे आप चाहते है की सीक्रेट रहे और कोई दूसरा उसे एक्स्सेस न करे सके , तो आज ऐसे बहुत सरे सॉफ्टवेयर और application मौजूद है जिन्क्की मदद से न सिर्फ फाइल को लॉक किया जा सकता है ,बल्कि यूज़ सिस्टम में ही छुपकर रखा जा सकता है /
लॉक एंड हाईड फोल्डर

अपने पीसी के सवेदनशील डाटा को इस टूल की मदद से आसानी से सुरक्षित रख सकते है यह फाइल को पीसी में ही छुपा देता है ,ताकि कोई दुसरा उसे एक्स्सिस न कार पाए / साथ ही , एक्स्ट्रा सिक्यूरिटी के लिए पासवर्ड  लगाने की सुबिधा भी डी गयी है / software को स्टेल्थ मदे में रन कर सकते है/ जिससे किसी को पता नही चलेगा की आपने पीसी में किसी फोल्डर या डाटा को हाईड किया है / हॉट कीज के जरिये फाइल्स को आसानी से छुपा और देख भी सकते है /
छुपाने के लिए – (CTRL+SHIFT+ALT+H)और फाइल दिखने के लिए (CTRL+SHIFT+ALT+S) का इस्तेमाल करना होगा
यह विंडोज सपोर्ट करता है  और इसका साइज़ 2.45 MB है /
ये WWW.LOCK-FOLDER.COM से डाउनलोड कर सकते है /


इसी प्रकार बहुत सरे software है/ जो निम्न है /
फोल्डर गार्ड (WWW.winability.com/folderguard/)
फोल्डर लॉक (www.netsoftwares.net/folderlock/)
आई ओबिट पप्रोटेक्टेड फोल्डर (www.iobit.com)
                                                                                                                         By- ROHIT MAURYA

  

फेसबुक Massenger डिस्कवर टैब फीचर


फेसबुक मैसेंजर में अब डिस्कवर टैब फीचर भारतीय यूजर के लिए भी उपलब्ध होगा / यह फीचर यूजर के लिए बट्स और बिजनेस पेज को सर्च और ब्राउज़ करना आसान बना देगा /


इस साल सबसे पहले डिस्कवर फीचर को US में यूजर के लिए पेश किया गया था / अब भारत सहित दुसरे कई देशो में भी इस फीचर को जरी किया गया है / मैसेंजेर होम स्क्रीन के निचे दाहिने कार्नर पर डिस्कवर आइकॉन मिलेगा / इसके अलावा फेसबुक ने फेसबुक ग्रुप और इवेंट में स्टोरीज के लिए सपोर्ट सुरु करने की घोषणा किया है/
                                                          by- रोहित मौर्य 

Thursday, December 14, 2017

Whatsapp के delete मैसेज अब पढ़ सकते है /

व्हात्सप्प ने हॉल में ही मैसेज  रिकाल यानि delete for everyone फीचर जारी किया है / इस फीचर की मदद से यूजर गलती से भेजे गये मैसेज को रिकाल यानि delete कार सकते है अगेर भेजा गया मैसेज रिसीवर पढ़ लेता है तो इस फीचर की मदद से यूज़ delete किया जा सकता है / लेकिन क्या आप जानते है की व्हात्सप्प से delete किये गये मैसेज को भी पढ़ा जा सकता है /

कैसे पढ़े delete मैसेज 
आपको बता दे इस  delete किये हुए मैसेज एंड्राइड सिस्टम के नोटिफिसेशन रजिस्टर में स्टोर रहते है , जिसे पढने के लिए बस रिकॉर्ड देखने की जरूरत है  इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से  “NOTIFICATION HISTORY” नामक app को स्मार्ट फोन में इनस्टॉल करना होगा / फिर आपको इस एप में व्हात्सप्प में आये मैसेज को पढने की अनुमति देनी होगी / इसके बाद NOTIFICATION HISTORY से व्हात्सप्प  NOTIFICATION रिकवर करके मैसेज को पढ़ सकते है एप इनस्टॉल करने के बाद आपको मोबाइलपर आये NOTIFICATION   के साथ एक एडवांस आप्शन मिलेगा , जिसे TAP कर  नोटिफिसेशन को पढ़ सकते है / हलाकि इसमें कुछ शर्ते भी शामिल है / जैसे की फोन को रीस्टार्ट कर देने पर यूजर व्हात्सप्प से delete मैसेज को नहीं पढ़ सकेंगे / इसके आलावा इसमें 100 कैरेक्टर के बाद के मैसेज को रिकवर नहीं कार सकते / यह ट्रिक सिर्फ – एंड्राइड डिवाइस के लिए ही है/

                                                                BY- रोहित मौर्य  

CROME को टक्कर देने आया QUANTUM

                          BROWSER की दुनिया 
GOOGLE CROME को कड़ी टक्कर देने के लिए MOZILA FIREFOX ने नया फायर फॉक्स क्वांटम ब्राउज़र लांच किया है /
इसे विंडोज, मैक , एंडराइड और IOS के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है / माना जा रहा है की फायर फॉक्स का नया क्वांटम ब्राउज़र गूगल क्रोमे और माइक्रो सॉफ्ट ऐज को कड़ी टक्कर दे सकता है /

क्या है खास
कम्पनी के मुताबिक , इसके इंजन को बिलकुल नए तकनीक से बनाया गया है / इसका डिज़ाइन भी नया है और यह पहले से काफी तेज कम कर्ता है / यह दुसरे ब्राउज़र के मुकाबले 30%कम मेमोरी का इस्तेमाल करता है ब्राउजिंग स्पीड के मामले में यह नया वरजन फायर फॉक्स के पुराने वरजन से दुगना तेज है यह ब्राउज़र बिना हैंग और क्रश  हुए दुसरे ब्राउज़र के मुकाबले 30% ज्यादा tabs ओपन करने में सक्षम है  / स्पीड के अलावा इसके यूजर इंटरफ़ेस में भी बदलाव किया गया है / इसका नाम FOTON रखा गया है / इस ब्राउज़र में कई तरह के टूल्स पहले से दिए गये है / जिनमे READ IT LETER सेर्विस और POCKET शामिल है / अगेर यूजर फायर फॉक्स ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है तो इसे डाउनलोड या अपडेट किया जा सकता है

                                                               BY- रोहित मौर्य 

Wednesday, December 13, 2017

ONE PLUS 5T Specification

यह ओनेप्लस 5 का अपग्रेडेड वरजन  है / एल्युमीनियम युनिबाडी वाले इसे फोने को Baijal
लैसडिस्प्ले के साथ पेश किया गया है / इसमें 18.9 आस्पेक्ट रेसिओ वाली 6.01 इंच की एमोलेडस्क्रीन  है / इसका रिजाल्यूशन 1080*2160 पिक्स्ले है स्क्रीन ब्राइट और वाइब्रेट है स्क्रीन क ग्रोरिला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है / फिंगरप्रिंट सेंसर रियर पैनल पर है / यह तेजी से काम कर्ता है / फेस रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है / जो तेजी से फोने क अनलॉक कर्ता है /

Google maps में अब बाइक मोड

गूगल मैप्स के Andriod app में अब टू-व्हीलर मोड आ गया है /
इस मोड़ में मोटर साईकिल ,स्कूटर या अन्य दोपहिया वाहन से सफ़र में लगने वाले आनुमानित समय के बारे में बताया जायेगा / नया मोड गूगलmaps Andriod app में कार ,पैदल और ट्रेन वाले विकल्प के बगल में नजर आ रहा है / Andriod app के लेटेस्ट Version में नया मोड हर यूजर के लिए एक्टिव हो गया है /


गूगल मैप्सके नए टू-व्ह्र्लेर मोड के custmised राउटिंग और वायस नेविगेशन , इन्होस्ड  लैंडमार्क नेविगेसिन जैसे फीचर है /

Tuesday, December 12, 2017

Gmail पर चुटकियो में भेजे बड़ी फाइलें

बड़ी फाइले भेजना आसान नहीं होता है Gmail पर 25 MB से जयादा की फाइल को शेअर नहीं किया जा सकता जाने कुछ ऐसी ऑनलाइन software  के बारे में , जिनकी मदद से 5 व 10 GB की फाइले भी बड़ी आसानी से भेज सकते है
जब भी आपको ऑनलाइन 4 जीबी ,8 जीबी या फिर इससे भी बड़ी फाइल हो तो सोच में पड जाते है की आखिर इतनी बड़ी फाइल को कैसे भेजे क्युक्की सबसे जयादा इस्तेमाल की जाने वाली Email सर्विस gmail से भी 25 MB से ज्यादा बड़ी फाइल को ट्रान्सफर नहीं किया जा सकता / वैसे फाइल ट्रान्सफर के लिए लोकप्रिय v transfer के जरिये फ्री में 2 जीबी तक की फाइल को ही भेजा जा सकता है अगेर बड़ी फाइल को भेजने के लिए V-Transfer के अल्टनेटिव की तलाश में है तो ये विकल्प ह सकते है

1. 7-जिप              www.7-zip.org
2 . हाईटेल            www.hightail.com
3 . टेराशेअर         http://terashare.net
4.मीडिया फायर     www.mediafire.com
5. ड्राप सेंड          www.dropspace.com
6. सेंड स्पेस         www.sendspace.com
7 . बॉक्स           www.box.com