Monday, December 18, 2017

Google के नए AI फोटोग्राफी App

गूगल ने तीन आटीफिसिअल इंटेलीजेंस फोटोग्राफी app लाने की घोसणा की  है / इनकी मदद से फोटोग्राफी और मजेदार बन जाएगी / कम्पनी ने इस app की स्टोरीबोर्ड , सेल्फिसिमो और स्क्बीर्ज नाम दिया है / इसमें से स्टोरी बोर्ड सिर्फ एंड्राइड फोन पर ही उपलब्ध है / वाही ,स्क्बीर्ज सिर्फ IPhone यूजर के लिए उपलब्ध होगी / तीनो में से सबसे मजेदार एप यानी सेल्फिसिमो एंड्राइड और IPhone दोनों के लिए उपलब्ध है /

स्टोरीबोर्ड
इससे यूजर्स एक सिक्वेंस में फोटोज क्लिक कर पायेंगे / फोटोज को कॉमिक स्ट्रिप में बदला जा सकेगा /
सेल्फिसिमो 
इस एप में यूजर फोन के सामने पोज कर सकते है / और आप जब भी पोज चंगे करेंगे सेल्फी अपने आप क्लिक होने लग जाएगी /

स्क्बीर्ज

यह एक विडिओ app है / इसमें यूजर विडिओ प्लेबैक की स्पीड को बदल कर लूप्स बना सकते है /
ये app AI कैलकुलेशन के लिए काफी प्रोसेसिंग पॉवर का इस्तेमाल करती है / इसका मतलब की ये apps हाई – एंड स्मार्टफोन पर बेहतर तरीके से काम करने में सक्षम होगी /
                                                        by- Rohit Maurya

0 comments: