Tuesday, February 27, 2018

Success पाना चाहते है तो क्या ये आप जानते है ?????

नमस्कार दोस्तों,
आप सभी लोगो का स्वागत है हमारे वेबसाइट Tec Info Hindi में आज मै आपको Success के बारे में बताऊंगा की दुनिया में लोग Successfull कैसे बने ??????? तो दोस्तों ये जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और शेयर करे /




दोस्तों , दुनिया में बहुत से लोगो को Success के बारे में बहुत confusion है / हम सबको Success तो चाहिएमगर हम सब को Success के बारे में कुछ पता ही नही है / इधर उधर की बाते सुनकर हमारे दिमाग में Success को लेकर बहुत सारे Confusion भरे पड़े है ,तो दोस्तों आज हम उसी के बारे में जानेंगे की रियल में Success है क्या ????  और झूट क्या है जो हमे आगे बढ़ने से रोक रहा है /

दोस्तों पहली सबसे महत्वपूर्ण बात जो मै आपसे कहना चाह रहा हु ,की " Success is not the key to happiness" यानि  की अगर आपके दिमाग में यह है की जब आप successfull बन जाओगे तो आप खुश हो जाओगे और जिन्दगी आप ख़ुशी से बिताओगे , तो दोस्तों आप ये गलतफहमी में जी रहे हो , ये आपका भ्रम है दोस्तों बचपन से लोगो ने आपको गलत बताया है की बेटा जब तुम बोर्ड एग्जाम में टॉप कर लोगे तो जिन्दगी खुशियों से भर जाएगी जिन्दगी आसन हो जाएगी कोई परेसानी होगी ही नही पर आप सबको पता है क्या ऐसा होता है नही न मान लो अगर आपको Success मिल भी गयीतो उसकी ख़ुशी जादे दिन तक नही रहेगा तो दोस्तों यही सच्चाई आपको बताने जा रहा हु तो दोस्तों ध्यान से पढियेगा /

दोस्तों Success आपको कभी happiness नही दे सकती मगर happiness आपको 100 % Success दे सकती है /अगर आप हर दिन खुश रहो और खुश रहकर अपना काम करो जिस काम से आपको प्यार है वो करो तो 100 % आपको Success मिलने से कोई रोक नही सकता जब आप अपने काम से प्यार करते हो तो हर दिन खुश रहते हो सक्सेस होने के लिए ये जरूरी है की हम खुश होकर अपना पसंदीदा काम करे क्युकी ख़ुशी प्रेजेंट में है दोस्तों फ्यूचर में नही है जितनी जल्दी आपको ये बात समझ में आएगी उतनी जल्दी आपकी जिन्दगी बदल जाएगी
दोस्तों जब हम अपने काम से प्यार करते है तो बिना डर के जीते है मगर जो इंसान अपने काम से नही उसके मिलने वाले रिजल्ट से प्यार करेगा वो हमेसा डर में जियेगा मगर जो इंसान अपने काम से प्यार करता है अपने काम को हर रोज बेस्ट बनाता है उसे अपनी मनचाही सक्सेस 100% मिलती है /

दोस्तों Success की बात कर ही रहे है तो हम Failure को कैसे भूल सकते है मुझे नही पता की आप लोग Failure को किस नजर से देखते है पर मै किस नजर से देखता हु या दुनिया के तमाम Successfull लोग किस नजर से देखते है आपके साथ शेयर करनी है दोस्तों मैंने ये नोटिस किया है की बहुत लोगो की सोच इस तरह होती है की यार Bill gates तो पैदा ही महान हुए थे इसी वजह से वो कामयाब हुए और आप सबने ये अपने मन में भ्रम बना रखा है जो सक्सेस हुए है वो पैदा ही महान हुए थे मगर ये दोस्तो बिलकुल भी सच नही है / एल्बत आइन्स्टीन भी बचपन में बहुत बार fail हो चुके थे वो खुद ये मानते थे की वो खुद महान पैदा नही हुए थे मगर उनको अपने काम में फोकस डेली अपने काम और बेहतर बनाना उनकी आदत के वजह से वो महान बन पाए /


इन्स्टीन में खुद ये बताया है की किसी काम को रोज करने से उस काम में महारत हासिल की जा सकती है अगर आप अपने काम में महारत हासिल करते हो तो greatness या महानता  अपने आप आ जाती है /
दोस्तों अगर आप ये सोच रहे हो की ये पोस्ट पढकर आप लोग सक्सेस हो जाओगे तो ये आपका भरम है अगेर आपको सक्सेस होना है दोस्तों तो आपको Action लेने पड़ेंगे क्युकी
"Success seems to be connected with action "जब तक आप action नही लोगे तब तक कुछ नही बदलेगा दोस्तों ये सच बात है क्युकी हर successfull इंसान action लेते है गलतिया करते है उससे सीखते है आगे बढ़ते है लेकिन वो कभी action लेना नही भूलते इसका सीधा मतलब है दोस्तों सक्सेस होना है तो action लेना पड़ेगा कोई रास्ता नही है अब ये आपके उपर है की आप खुश होकर action ले रहे हो या दुखी होकर मगर ये बात सच है दोस्तों की बिना किसी action के आप कभी भी successfull नही हो सकते /

दोस्तों इस पोस्ट को पढने के बाद क्या action लेना चाहते है हमे कमेंट में बताये और इसे शेयर करना न भूले ताकि  आपके सभी दोस्त ये जान सके /

0 comments: