Saturday, February 3, 2018

अब आप भी बना सकते है करोड़ो की कंपनी / Amazon , Flipkart , Snapdeal की तरह E-Commerce Store सिर्फ Niche Based Idea से

नमस्कार दोस्तों ,
क्या आप  चाहते है , की आपका भी Amezon , Flipkart की तरह E-Commerce Website बिजिनेस हो , आपका  भी नाम हो ,आपका भी Brand हो , तो  मै आपको एक ऐसे बिजिनेस के बारे में छोटा सा आईडिया बताने वाला हु  जिससे आप ये सब पा सकते है /इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढना होगा/




आप , Amezon , Flipkart etc से comptive कर सकते है इस आईडिया से आपको Niche based कम्पनी स्टार्ट करना होगा / आप लोग ये सोचते होंगे ,की Niche Base क्या होता है /

Niche Base मतलब particular एक tropic जैसे आप लोगो ने सर्च किया  / शर्ट  और आपने इंटर दबाया /इंटर मारने के साथ साथ यह भी देखा होगा  शर्ट के साथ बहुत सारी चीजे आती है / पैंट हो गया T-shirt , मोजा etc
मतलब बहुत सारी तरह की वेराइटी दिखती है  / मतलब अगर आप चाहते हो, की आप अपना E-Commerce Potal  बनाओ ,तो आप एक ऐसा potal बना सकते हो जिसमे particular एक ही topic हो मतलब आप सिर्फ shirt में डील कर रहे हो ,अलग अलग ब्रांड की सिर्फ shirt ही डील कर रहे हो / कोई भी person अगर सोचे की मुझे सिर्फ shirt ही खरीदनी है / तो उसके दिमाग में आपके ब्रांड का नाम आना चाहिए/ की मुझे अमेज़न पर अच्छी नही मिलेगी ,सायद वो भाई के ब्रांड है , जहा सिर्फ shirt मिलेगी /

इसी तरह मै आपको एक और example देता हु जैसे एक दूकान जहा आपको समोसा ,रसगुला , पेटीज ,केक ,बर्गर ,पिजा etc मिलता है /लेकिन आपको पिजा खाना हो ,तो आप पिजा हट ही जाओगे न / पिजा हट क्या है ,अपनी केटेगरी का लीडर है / उसी तरह से आप अपनी केटेगरी के लीडर बन सकते है / अगर किसी को shirt खरीदना है तो उसके दिमाग में एक ही ब्रांड आना चाहिए आपका ब्रांड / So दोस्तों कहने मतलब ये है की आपको केटेगरी लीडर बनना होगा / आपको वो प्रोडक्ट  choose करना होगा / जिसमे आपका प्रॉफिट ज्यादा हो /

अगर आपको नही पता की ऑनलाइन स्टोर कैसे खोलना है तो आप गूगल पर जाके सर्च करोगे तो आपको बहुत सारे आज के समय में free डिफाइन potal है जहा पे आप जाके आप अपने खुद के स्टोर बना सकते हो / जैसे-
1 . Shopify.com
2 . getshogun.com
3.  bigcommerce.com

और भी बहुत सारे potal है / जिसमे आप अपने स्टोर को अच्छे से बना सकते हो अच्छे से ब्रांडिंग कर सकते हो /आप अपने स्टोर को बनाने के बाद उसको प्रोमोट करना होगा तो आप सोच रहे होगे की इसका प्रचार प्रसार कैसे करे ताकि सब आपके ब्रांड को जाने  उसके लिए आप फेसबुक एड चलाइए/ सोशल मीडिया और अपने दोस्तों से शेयर करिये , बहुत सारे तरीके है प्रमोट करने के लिए , जिससे आपके ब्रांड को सब जानेंगे ताकि सेल जेनेरेट हो / सब जगह आपने अपने ब्रांड को फैला दिया , सब आपके ब्रांड को जानते है ,तो कोई क्यों नही खरीदेगा आपके प्रोडक्ट को / बस थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट तो लगती है / तो ये एक Niche Base आईडिया है , तो आप कर सकते है ,तो आपके लिए बहुत अच्छी बात है / I hope आप सभी को ये आईडिया अच्छी लगी हो /

दोस्तों , आपको इस Niche Base से संबधित कोई भी इनफार्मेशन चाहिए , या कोई भी प्रोब्लम हो तो कमेन्ट करे /
                                                                                                                 by- रोहित मौर्य 




0 comments: