Friday, February 16, 2018

दुनिया की 5 अजीबोगरीब रहस्यमयी डरावनी वेबसाइट

नमस्कार दोस्तों ,
मेरा नाम रोहित है / और मै अपने Tec info hindi वेबसाइट में आपका स्वागत करता हु /आज मै आपको इन्टरनेट की 5 सबसे रहस्यमयी और अनसुलझी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पढ़े /


दोस्तों, इन्टरनेट जितनी सिंपल दिखती है आपको एक्चुअली उतनी है नही यह रहस्यमयी चीजों से भरी पड़ी है / जी हा दोस्तों पृथ्वी तो रहस्यमयी चीजों से भरी पड़ी है ,लेकिन इन्टरनेट पर कुछ वेबसाइट ऐसी है जो रहस्यमयी है / आईये जानते है उनके बारे में /

इस वेबसाइट को जब आप खोलोगे तो आपको अजीब सी डरावनी आवाज वाली इमेजज आपको दिखाई देंगी / इसके बाद मैंने इंटर पर क्लिक किया तो बहुत सारी डरावनी इमेजज टैब दिखाई देंगी/
इतनी सारे बिचित्र टैब में से मै movie टैब पर क्लिक किया /उसके बाद डरावनी इमेजज के साथ रोने की आवाजे आई / फिर मै बेक आकर Meet shaye वाले टैब पर गया / यहाँ भी मुझे बहुत डरावनी सी आवाजे सुनाई देने लगी / फिर मै weird टैब में चला गया यहाँ भी मुझे बहुत डरावनी सी फोटोज और आवाजे दिखाई दी फिर इसी पेज के Adopt a doll टैब पर क्लिक किया / उसके बाद तो सबसे डरावनी चीज़ दिखी एक औरत जो चैटर कर रही थी और अजीब सी इमेज दिखाई दे रही थी, और आवाजे आ रही थी / Everyone Die
दोस्तों आखिर ये वेबसाइट क्या है और इसे क्यों बनाया गया है कोई नही जानता /

2.     2.  http://www.yyyyyyy.info
ये वेबसाइट जब मैंने ओपन किया तो कुछ रैंडम चीज़े दिखाई दी जैसे एक बॉल चारो तरफ सरफेस से टकरा रही थी और एक बॉक्स खुल रहा था बंद हो रहा था / फिर मैंने इस पेज को रीलोड किया तो इसके बाद और भी बिचित्र इमेज रीलोड हो गयी जैसे यहाँ लिखा था माय फादर वाज a फिसर मैन / फिर मैंने इसे रीलोड किया / तो यहाँ एक कंकाल दिखा / मैंने फिर रीलोड किया / तो यहाँ एक अजीब एलिमेंट दिखा / इसी ततरह मैंने जितनी बार रीलोड किया कुछ अजीब ही दिखा /

3.     3.   http://www.Reddit.com/r/f04cb41f154db2f05a4a
इस वेबसाइट पर आप जब जाओगे तो आपको सारे टैब के नाम कुछ अजीब नंबर से है और इस पर कमेंट भी है / मैंने इनमे से एक पर क्लिक किया तो सब अजीब से है सब अल्फाबेट से है लगता है कुछ सीक्रेट कोड सा है / इसमें 93 कमेंट है कुछ कमेंट बड़े अजीब से है इनका language बड़ा अजीब सा है जिसका कोई मतलब ही नही बनता / लोगो का मानना है की यह कोई सीक्रेट ओर्गनाइज़र पेज है इस जगह को वो लोग कोड में बात करने के लिए यूज़ करते है /

4.     4.   http://www.planecrshinfo.com
इस वेबसाइट को जब आप खोलोगे तो यहाँ पर उन प्लेन की रेकोडिंग मौजूद है जो क्रेश हुई है /क्रेश हुई प्लेन का नाम नंबर और ड्यू के लास्ट टाइम की रेकोडिंग मौजूद है /
अजीब बात यह है की इस वेबसाइट में उस प्लेन की ऑडियो रेकोडिंग भी मौजूद है जिस समय यह क्रेश हुआ था / अगर यह गवर्मेंट की वेबसाइट होती तो उसमे ज्यादा से ज्यादा कौन सा प्लेन कहा और किस टाइम में क्रेश हुआ ये होता लेकिन इस वेबसाइट में उन मेम्बर की लास्ट वर्ड और प्लेन क्रेश की रेकोडिंग भी है / आखिर कौन है जो प्लेन क्रेश की रेकोडिंग चलाये किसके पास इतना टाइम है जो ये सब करता है अजीब बात है न/

5.      5.  http://www.john.com
इस वेबसाइट को जब आप खोलोगे तो इसमें कुछ जुते, टोपी , स्लीपर ,हथोडा etc.का इमेज दिखेंगे
इन सब पिक्चर में से जैसे मैंने जूते पर क्लिक किया तो एक पेज खुल जायेगा जिसमे कुछ पासवर्ड एक्सेस कोड मागे जायेंगे मुझे नही पता तो मैंने कुछ टाइप करके इंटर पर क्लिक किया तो इन्कोर्रेक्ट कोड बता रहा है / फिर मै बैक आकर दूसरी पिक पर क्लिक किया तो उसमे भी वही चीज़ माग रहा है / आखिर यह है क्या इस वेबसाइट की हिस्ट्री पता करने वेब बैक मशीन पर गया और इस वेबसाइट का URL यहाँ डाला और इंटर क्लिक किया तो ये वेबसाइट नोर्मल वेबसाइट की ही तरह ही लगी लेकिन अजीब बात तो यह है की यह साल 2000 से ही चली आ रही है / लगभग ये 17 साल से ऐसे ही चली आ रही है इसमें वही इमेज वही पेज खुलती है / इसके बारे में फुल इनफार्मेशन किसी के पास नही है / इसलिए ये अनसाल्ड है/

तो दोस्तों ये है वो 5 रहस्यमयी अजीबोगरीब वेबसाइट जिसके बारे में किसी को नही पता है/ आप सब इस वेबसाइट पर जाकर खुद देख सकते है /

तो दोस्तों कैसा लगा ये आर्टिकल हमे कमेन्ट ,फॉलो , शेयर करना न भूले ताकि मै इसी तरह के आट्रिकल आप लोगो के बता सकू /  
                                                 by-Rohit Maurya

0 comments: