नमस्कार
दोस्तों,
Whatsapp यूजर के लिए खुशखबरी है, Whatsapp यूजर अब ग्रुप में
विडियो कालिंग से अब अपने सभी दोस्तों से एक साथ बात कर सकते है
Whatsapp एक नया फीचर लेकर आ गया है। अभी इस फीचर की Whatsapp के beta वर्जन में टेस्टिंग चल रही है। यह अभी
कंपनी ने सभी के लिए उपलब्ध नहीं कराया है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स का काफी
सुविधा होगी। यह फीचर है ग्रुप कॉलिंग का। मतलब इसमें
एक साथ कई लोगों के साथ कॉलिंग की जा सकती है, ठीक वैसे ही
जैसे की कॉन्फ्रेंसिंग करते हैं। अभी Whatsapp पर एक बार में
एक ही व्यक्ति से बात की जा सकती है।
WA बीटा इंफो ने
अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फिलहाल यह फीचर केवल एंड्रॉयड के लिए दिया जाएगा।
इसकी टेस्टिंग हो रही है।
फिलहाल
यह साफ नहीं है कि इसका फाइनल बिल्ड कब सामने आएगा। इसके अलावा यह भी बताया गया है
कि एक बार में तीन लोगों को कॉलिंग में जोड़ा जा सकता है यानी एक साथ चार यूजर्स
वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
फिलहाल Whatsapp की तरफ से ये नहीं बताया गया है की ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर कब आएगा
या आएगा भी या नहीं। व्हाट्सएप पर ग्रुप कॉलिंग के लिए
आपको फाइनल बिल्ड का इंतजार करना होगा, लेकिन अगर इसे अभी ही
ट्राई करना चाहते हैं तो एपीके मिरर वेबसाइट से इसका लेटेस्ट बीटा वर्जन डाउनलोड
कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में वॉट्सऐप के बीटा वर्जन 2.17.70
में वॉयस कॉल के फीचर को देखा गया था, तो दोस्तों जल्दी से डाउनलोड
कर दोस्तों से ग्रुप विडियो कालिंग से बाते करे /
by – रोहित मौर्य

0 comments: