Tuesday, February 20, 2018

ये Word बोलने से आप जो चाहते हो वो पा सकते हो /


नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम रोहित है / मै अपने वेबसाइट Tec info hindi में आपका स्वागत करता हु / दोस्तों वैसे तो दुनिया बहुत सारे वर्ड है जिससे लोग inspire होते है / आज मै आपको एक वर्ड के बारे में बताऊंगा जिसको दिन में 5 बार बोलने से आप अपनी लाइफ में जो चाहते हो वो सब पा सकते हो / वो वर्ड है "मै हूँ "



दुनिया में बहुत सारे पावरफुल शब्द है / मगर मै हूँ वर्ड बहुत पावरफुल है / ये दुनिया की बहुत सारे शक्तिशाली शब्दों में से एक है / अब आप सोच रहे होंगे की क्या है ये मै हूँ , तो दोस्तों इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढना दोस्तों क्युकी मै ------ हूँ  के बिच में आप किसी भी शब्द को लगा के आप कुछ भी बन सकते हो /
आप अपने क्लास के टोपर बनना चाहते हो Affirmations से आप बन सकते हो / आप किसी अच्छी जॉब पाना चाहते हो Affirmations से आप पा सकते हो , या फिर ऐसे बोलू आप जो कुछ भी पाना चाहते होAffirmation से पा सकते हो, यार अब ये मत सोचना की मै कोई जादू के बारे में या तंत्र मन्त्र के बारे में बताने जा रहा हूँ , यार ये Affirmation है , अब आप ये सोच रहे होगे की ये अजीब सा नाम Affirmation क्या है /दोस्तों बस ये जान लो मैंने जो दो शब्दों की बात की है "मै हूँ " यही है Affirmation शब्दों का संयोजक जिसे आप हमेसा सुनते हो जिन्दगी में कुछ पाने के लिए , दो शक्तिशाली शब्दों मै ----- हूँ /
के बिच में आप कुछ भी लगा दो आप जो चाहते हो उसे पा सकते हो / जैसे - मै बुद्धिमान हूँ ,मै अमीर हूँ , मै शक्तिशाली हूँ etc . कुछ भी लगा दो और समय के साथ -साथ आप वो बन जाते हो ,जो आप उन दोनों शब्दों के बिच में लगाते हो / चाहे आपकी अभी की परिस्थिति कैसी भी हो / 
Affirmations को जब आप सुनते हो ,तो आप पर उसका असर होता है , मतलब ये शब्द आपके कान में जाना चाहिए चाहे आप उसे खुद बोलकर अपने कान में भेज रहे हो या अपनी ही आवाज रिकॉर्ड करके बार बार सुन रहे हो / अगेर रिकॉर्ड कर लोगे तो अच्छा रहेगा क्युकी दिन के किसी भी वक्त आप उसे सुन सकोगे /

अगर आप बैठ के बोलोगे तो सुबह का वक्त आपके लिए अच्छा होता है Affirmations के लिए , लेकिन मै यही कहूँगा की आप उसे अपनी आवाज में रिकॉर्ड करके बोलना /
Affirmations में आप पॉजिटिव बाते बोलते हो अपने आप को लेकर  , पर आप मुझसे ये कहोगे अरे यार ये तो सबको पता है की सबको पॉजिटिव सोचना चाहिए इसमें क्या नया है /
पर दोस्त यही तो बात है Affirmations और पॉजिटिव सोच में बहुत अन्तर है ये दोनों अलग रास्ते है 
पॉजिटिव सोचो ये तो सब कहते है पर असल जादुई चीज़ जो आपके फायदे की है वो तो कोई बताता ही नही है ,पॉजिटिव सोच और Affirmations में यह अंतर है पॉजिटिव सोच में आप ये बोलते हो की मेरे साथ सब अच्छा होगा , मै अमीर बनूंगा ,मेरी लाइफ अच्छी होगी etc . पॉजिटिव सोच से ज्यादा अच्छा Affirmations इसलिए है क्युकी आप पॉजिटिव सोच में ये बोलते हो , होगा ,होगी ,करूंगा ,करूंगी etc 
जब आप होगा बोलते या सोचते हो तो आप ये सोचते हो की भविष्य में मेरे साथ ऐसा होगा / इससे आपका दिमाग ये सोचता है की आप अभी नही फ्यूचर में ये सब चाहते है / 
पर Affirmations में ये सब कहते हो , मै टोपर हूँ , मै शक्तिशाली हूँ,मै अमीर हूँ etc  वही बात मै हूँ के बिच में कोई भी वर्ड Affirmations जब आप रिकॉर्ड करके सुनोगे या बैठ के बोलोगे तो आपको सोचना होंगा की आपके पास वो चीज़ इस समय है जो आप बोल रहे हो मतलब बिलकुल बिंदास ये सोचना की आपके पास ये चीज़ पहले से ही है न की आपको ये भविष्य में ये चाहिए आपको ये फील करना होगा की आप टॉपर हो /
भाई मै जानता हु आप अपने क्लास के टोपर नही हो आप ये मुझसे कहोगे की क्या बात करते हो भाई टॉपर तो आपका दोस्त है /
तो भाई यही तो सीक्रेट है /Affirmations ऐसे ही काम करता है  जैसे की मैंने बोला आप बोलोगे की मै टोपर हूँ  तो आपका दिमाग तुरंत कहने लगेगा और Affirmations में डिस्टर्ब करने की कोसिस करेगा / दिमाग ये कहेगा हट तू थोड़ी न टॉपर है ,आप बोलोगे मै अमीर हूँ तब आपका दिमाग नही मानेगा इसे ही तो रोकना है आपका दिमाग कुछ भी बोले आप को बस बोलते रहना है सुनते रहना है / जब आप ये बोलते हो की मै टॉपर हु तो शुरू में आपका दिमाग ये नही मानेगा क्युकी आप अपने दिमाग को यह पहले से ही बता के रखे हो की आप एक ठीक ठाक एवरेज स्टूडेंट हो पर जब आप Affirmations कहते हो तो आपका दिमाग जादा देर नही रुक पता और आखिर में उसे मानना पड़ता है की आप एक टॉपर हो /

देखो आपका जो ये शरीर है न ये आपके दिमाग के हाथ में है / आपका जो ये मूड है न वो भी आपके दिमाग के पास है /आपके पास कितनी बुधि है वो भी आपके दिमाग के पास  है /किसी चीज़ को समझने की शक्ति आपके दिमाग के पास ही है, तो साइंस यह है न की जब आप Affirmations बोलते हो न तब आप अपने दिमाग को बदलने पर मजबूर कर देते हो , आप अपने सोच को वास्विकता में बदल देते हो/
 Affirmations  बोलने से आपका दिमाग ये सब सच मान लेता है भले आप न हो अब आपके दिमाग के पास आँख थोड़ी न है जो वो ये सब देख पाए इसलिए आप अपने दिमाग को सच में convince कर लेते हो की आप हो तो आपके दिमाग में ऐसे ऐसे केमीकल रिलीफ करने लगते हो जिससे आप निडर हो जाते हो ऐसी उर्जा आने लगती है जिससे आप होसियार बन जाते हो /

बहुत से महान लोगो ने ये मना है /
"YOU CAN'T SAY SOMETHING FOR VERY LONG AND NOT HAVE AN EXPRESSION OF THAT THING MANIFEST"

मतलब ऐसा हो ही नही सकता की Affirmations काम न करे ,जब आप Affirmations बोलते हो तो ऐसा हो ही नही सकता की वो आपकी जिन्दगी में न आये , ये यूनिवर्सल ट्रुथ है /
मतलब हर परिस्थिति में Affirmations काम करती है / क्या धरती घूमना बंद कर सकती है ??? नही न वो यूनिवर्सल ट्रुथ है बिलकुल ऐसे ही Affirmations यूनिवर्सल ट्रुथ है /
Affirmations का इस्तेमाल करके दुनिया में बहुत से लोगो ने अपनी जिन्दगी बदल दी है /
अगर आपके मार्क्स अच्छे नही आ रहे है तो आप सोच रहे होगे की Affirmations से आपके मार्क्स आ जायेंगे ??? जी हां दोस्तों ऐसा हो सकता है
मै ऐसा थोड़ी न बोल रहा हूँ दोस्तों की आप Affirmations बोलोगे और आपका अच्छा मार्क्स आ जायेगा / इसके पीछे लॉजिक भी तो है आप Affirmations कहोगे तो आपका दिमाग ऐसा बन जायेगा की आपको पढने में भी इतना मज़ा आएगा जितना आपको आपका पसंदीदा काम करने में लगता है/

इस दुनिया में ऐसे बहुत लोग है जो बहुत गरीब थे उनकी जिन्दगी में उन्होंने कुछ नही किया पर Affirmations की मदद से उन्होंने अपनी वास्तविकता को बदल दिया /
मेंन बात यह है जब आप Affirmations बोल या सुन रहे होगे तो आप ये बात फील करना की आप पहले से ऐसे ही हो /

हमारे देश में बहुत कम ही लोगो को Affirmations के बारे में मालूम है /आप लोगो उन लोगो में से एक हो /

दोस्तों Affirmations के बारे में जानने के बाद क्या इसे try करोगे कमेंट में हमे जरुर बताये और इसे जादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सब लोग Affirmations के बारे में जान सके , धन्यवाद/

0 comments: