पहली बार प्रेगनेंसी के
दौरान महिलाओ को कई तरह की समस्याओ से गुजरना पड़ता है / वे अपनी समस्या को किसी के
साथ साझा करने से भी झिझकती है / साथ ही, उन्हें इससे जुडी बहुत सारी चीजो के बारे
में मालूम भी नही होता है / ऐसे में ये एप उपयोगी साबित हो सकते है /
प्रेगनेंसी ट्रैकर एंड बेबी
डेवलपमेंट काउंटडाउन
ऐसी महिलाये जो बेबी चाहती
है, उनके लिए यह उपयोगी एप है /इसमें प्रेगनेंसी से जुडी तमाम तरह की जानकारिया दी
गयी है, जैसे वीक टू वीक , डे टू डे प्रेगनेंसी tips एंड ट्रैकर, विडियो टूल्स आदि/ पैरेटिंग गाइड से जुड़े उपयोगी आर्टिकल के साथ इसमें कई सारे फीचर है, जैसे –
फीटल डेवलपमेंट इमेज, ब्म्पी पिक्चर टूल, विश लिस्ट, बेबी ड्यू डेट कैलकुलेटर,
इम्फामेतिव बेबी सेण्टर आर्टिकल,
डेली बेबी कलेंडर, फीडिंग गाइड आदि / इसमें बेबी
से जुड़े कई फीचर को शामिल किया गया है, जैसे – स्लीप गाइड, बेबी हेल्थ और सेफ्टी,
बेबी केयर आदि/ यह एप एंड्राइड और आईओएस डिवाइस के लिए उपलब्ध है /
आई ऍम एक्सपेक्टिंग-
प्रेगनेंसी एप
यह एप प्रेगनेंसी के दौरान
महिलाओ के शरीर में होने वाले बदलाव और बेबी से जुड़े डे-बाई-डे और वीक-बाई-वीक ट्रैकिंग
की सुबिधा मुहैया करता है/ यहा वीकली प्रेगनेंसी विडियो और बेबी डेवलपमेंट से
रिलेटेड विडियो देखे जा सकते है / साथ ही, यह प्रेगनेंसी के दौरान होने वाले बदलाव
या सिम्प्तम को भी ट्रैक करता है/ यहा कमुनिटी में शामिल होकर प्रेगनेंसी से
सम्बंधित सवाल पूछे जा सकते है/ इसमें काउंटडाउन, प्रेगनेंसी फोरम, डेली-वीकली
अपडेट, वेट व् सिम्प्तमस ट्रैकिंग जैसे फीचर भी है / एंड्राइड यूजर इसे गूगल प्ले
स्टोर से डाउनलोड कर सकते है /
प्रेगनेंसी वीक बाय वीक
प्रेग्नेंट महिलायों के लिए
यह उपयोगी एप है / इसकी खासियत यह है की प्रेगनेंसी को वीक बाय वीक के आधार पर
ट्रैक करता है / यह आपके बेबी से जुडी जानकारिया भी देगा / साथ ही, आप यहा
प्रेगनेंसी के करंट वीक के साथ प्रेगनेंसी के डेट को भी कैलकुलेट कर सकते है/ यह
आपके वेट को ट्रैक करता है और उसके हिसाब से सुझाव देता है / अच्छी बात यह है की
यहा अपने बेबी के किक को ट्रैक कर पाएंगे / इसके अलावा, प्रेगनेंसी सिम्प्तम से
जुडी चीजो को नोट भी बना सकते है / यह एप एंड्राइड डिवाइस के लिए उपलब्ध है /
by- रोहित मौर्य


0 comments: