मोबाइल फोन के इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए लोग माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करते है / कई बार पुराना होते ही कार्ड में समस्या आने लगता है , जैसे - कभी ये डीटेक्ट नही करता तो कभी फाइल को ओपन नही होने देता / इसे चाहे , तो खुद भी ठीक कर सकते है /
- यदि मेमोरी कार्ड में समस्या आ रही है , तो पहले डाटा बैकअप ले ले / यदि फोन में डीटेक्ट नही कर रहा है ,तो एक -दो कंप्यूटर पर चेक करे ,वह डीटेक्ट कर लेगा /
- यदि मोबाइल में डीटेक्ट नही कर रहा है और कंप्यूटर पर डीटेक्ट कर रहा है, तो फोन का डाटा बैकअप लेकर उसे फार्मेट कर ले / कंप्यूटर से कनेक्ट कर माई कंप्यूटर में जाकर राईट क्लिक करे और फैट 32 पर फार्मेट कर ले / इससे आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा /
- कई बार मेमोरी कार्ड कंप्यूटर और मोबाइल में लगाने पर दीखता तो है ,लेकिन कार्ड खुलता नही है / ऐसे में सबसे पहले कार्ड पर कर्सर ले जाये और राईट क्लिक करे / यहा एक्सप्लोर का आप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक करे / इसमें निचे प्रोपर्टीज का विकल्प मिलेगा ,उसमे जाये / यहा एक टैब टूल्स के नाम से होगा / उस पर क्लिक करे और चेक नाउ एरर को क्लिक कर दे / छोटी मोटी समस्या है तो ठीक हो जाएगी /
- यदि कार्ड दिख ही नही रहा है , तो फोन को अपने कंप्यूटर पर सिस्टम मैनेजर में ओपन करे और डिस्क मनेजमेंट में जाये / यदि आपके पास विंडोज 10 है ,तो माई पीसी पर राईट क्लिक करते ही मैनेज का विकल्प मिलेगा ,उस पर क्लिक करना है /
- यहा पीसी पर उपलब्ध सभी डिस्क की लिस्ट आ जाएगी / दाई ओर माइक्रोएसडी कार्ड दिखाई देगा, उस पर राईट क्लिक करे / इसमें चेंज ड्राइव लैटर एंड पाथ का विकल्प मिलेगा , उस पर क्लिक करे / एक न्य विंडोज खुलेगा , उसमे ऐड का विकल्प मिलेगा , उस पर क्लिक कर ड्राइव को कोई अल्फाबेट में नाम दे दे / इसे फिनिश करते ही कार्ड दिखने लगेगा /
by - रोहित मौर्य


0 comments: