ओथेटिकेशन के लिए कब - कब आधार का इस्तेमाल हुआ है ,इसके बारे में आसानी से जान सकते है /
इसके लिए आधार की वेबसाइट पर आधार सर्विसेज वाले सेक्शन में जाए , यहा सबसे निचे आपको आधार आथेटिकेशन हिस्ट्री () का विकल्प मिलेगा / क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा / यहा पर अपना आधार नंबर डाले / कैप्चा कोड भी डालना होगा / इसके बाद जनरेट OTP रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिलेगा /
फिर जो पेज खुलेगा , वहा अलग-अलग ओथेटिकेशन रिक्वेस्ट को फ़िल्टर करने की सुबिधा मिलेगी / आखिरी फिल्ड OTP का है / यहा OTP डाले और सबमिट पर क्लिक करे /
इसके बाद आधार ओथेटिकेशन रिक्वेस्ट का पूरा ब्यौरा देख पायेंगे / यहा पर तारीख ,समय और किस तरह से ओथेटिकेशन हुआ है , ये सारी जानकारी मिल जाएगी /
by -रोहित मौर्य

0 comments: