कैसे करे बायोमेट्रिक लॉक
आधार कार्ड बनाते समय बायोमेटिक जानकारी देनी पड़ती है / बायोमेट्रिक डाटा लॉक करके आधार कार्ड की जानकारी को सुरक्षित रखा जा सकता है / हालाँकि जब आप एक बार अपना बायो मेट्रिक डाटा लॉक कर लेते है , तो उसका इस्तेमाल तब तक नही कर सकते ,जब तक आप उसे अनलॉक नही करेंगे /
- सबसे पहले आधार की वेबसाइट http://uidai.gov.in को ओपन करे / यहाँ पर आधार सर्विसेज पर जाये / इसी सेक्शन में आपको लॉक -अनलॉक बायोमेट्रिक का विकल्प मिलेगा , उस पर क्लिक करे /
- फिर एक न्य पेज खुलेगा / जहा पर बायो मेट्रिक लॉक /अनलॉक से जुडी जरूरी जानकारी दी गयी है / इसे अच्छे से पढने के बाद निचे की तरफ आधार नंबर और एक सिक्यूरिटी कोड (कैप्चा )डालना होगा / इसे डालने के बाद निचे आ रहे सेंड OTP पर क्लिक करे / क्लिक करते ही आधार नंबर के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आ जायेगा /अब OTP डालकर लाग in करे /
- लॉग इन करने के बाद अपना डाटा लॉक करने के लिए फिर से सिक्यूरिटी कोड डालकर एनेबल पर क्लिक करे /यहाँ क्लिक करते ही Congratulations your biomatric is Locked लिखा आ जायेगा / इसके निचे एक मेसेज भी मिलेगा की अब आप फिंगरप्रिंट और आइरिस के जरिये आथेटीकेसन के लिए बायो मेट्रिक लॉक को temporry अनलॉक करना होगा/ आप चाहे ,तो बायो मेट्रिक लॉक को डिसएबल भी कर सकते है / इसके लिए फिर से आपको लॉग इन करना होगा /
अनलॉक करने का तरीका
जिस तरह से आपने अपने आधार कार्ड को लॉक किया है ,उसी तरह अपने आधार कार्ड को अनलॉक डिसएबल भी कर सकते है /
by- रोहित मौर्य


0 comments: