Sunday, January 28, 2018

यहाँ रखे अपने पाई - पाई का हिसाब

एक फरवरी से बजट सत्र की सुरुआत  हो रही है / देश के बजट पर नजर रखने के साथ आपको अपने बजट यानि आय व् खर्च पर का भी ख्याल रखना जरूरी है / कुछ एप्प की मदद से अपने खर्च का हिसाब और बिल्स आदि अछे से मैनेज कर सकेंगे / ये आपके लिए फानेसिकल  आसिस्टेट की तरह कार्य करेंगे /




मिंट : बजट, बिल्स, फाईनेन्स
यह एक ऐसा प्लेटफार्म है ,जहा आप अपनी सभी तरह की फाईनेंसिअल एक्टिविटी को मैनेज कर सकते है / इसकी मदद से बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड्स, बिल्स, इन्वेस्टमेंट सभी को एक ही जगह से मैनेज करना आसन हो जाता है / अकाउंट बैलेंस की जानकारी  के साथ , रियल टाइम अपडेट भी हासिल कर सकते है / यह प्रतेक ट्रांजेक्शन को ऑटोमेंतिकाली  केटेगरी में बात देता है / जैसे ही अपने तय बजट से आगे जाते है, यह अलर्ट करना सुरु कर देता है / यह बिल्स के बारे में नोटीफीकेशन भी देगा / इससे बिल्स को समय पर जमा करने में मदद मिलेगी / यह एंड्राइड और आईओएस के लिए उपलब्ध है /

मनी मैनेजर एक्सपेंस एंड बजट 
अपने खर्च को ट्रैक करने के लिए इस एप का इस्तेमाल भी कर सकते है / इसकी मदद से अपने पर्सनल और बिजिनेस फाईनेंसिअल ट्रांजेकसन को आसानी से रिकॉर्ड रख पाएंगे / अच्छी बात यह है की यहाँ डेली वीकली और मंथली आधार पर अपने खर्च का रिव्यु कर पाएंगे /यह आपके आय और खर्च दोनों को ट्रैक करता है / अपने बजट और खर्च के ग्राफ के जरिये भी देख सकते है / इसकी मदद से अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को भी मैनेज कर पाएंगे / यहा अपने फाइनेंसीअल डाटा का बैकअप और रिस्टोर भी कर सकते है / इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है /

मनी लवर :एक्सपेंस मैनेजर , बजट एंड सेविंग एप
यह आपके पर्सनल फाइनेंस हेल्थ यानि इनकम , कैश और खर्च की देख - रेख करता है / कई लोगो को रोज - रोज के हिसाब रखना अच्छा नही लगता है , लेकिन वे इसकी मदद से इस काम को आसानी से कर पाएंगे / साथ ही , सभी अकाउंट को एक ही जगह से मैनेज कर सकेंगे / यहा पर मैनुअली अपने इनकम और खर्च को रिकॉर्ड कर सकते है / आपने क्या बजट प्लान किया है या फिर आपका सेविंग प्लान क्या है , इसके बारे में यह आपको रिमाइंड करता रहेगा / यह फ़ाइनेन्सिअल केलिन्डर भी है / एंड्राइड यूजर इसे गोऊगले प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है /

                                                                                                 by-Rohit Maurya

0 comments: