(INTERNATONAL WOMAN DAY SPECIAL)
दोस्तों आप सभी का स्वागत
है हमारे वेबसाइट Tec info hindi में, दोस्तों आज महिलाओ की सुरक्षा एक मुद्दा है
/ लगभग हर दिन महिलाओ से जुडी कोई–न–कोई घटना सामने आ ही जाती है / ऐसे में महिलाओ
को भी सुरक्षित रहने के लिए बेहद सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है / आजकल लगभग हर
किसी के पास स्मार्टफोन है खासकर कामकाजी महिलाओ और कॉलेज जाने वाली लडकियों के
लिए बेहद जरूरी है की उनके स्मार्टफोन में सुरक्षा से जुडा कोई-न-कोई एप्लीकेशन
जरुर हो ,जिसके जरिये वे मदद के लिए समय रहते सुरक्षा के लिए अलर्ट भेज सके / तो
दोस्तों ये जानने के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े और दोस्तों को शेयर करना न
भूले /
Besafe (बिसेफ़)
besafe पर्सनल सेफ्टी
एप्लीकेशन है जिसके टूल्स किसी भी तरह की इमरजेंसी में सुरक्षित रखेंगे / अगर घर
से बाहर निकलने पर खुद को अभी असुरक्षित महसूस करती है, तो यह आपके लिए उपयोगी
साबित हो सकता है इसमें besafe अलार्म फीचर है , जो समय-समय पर अभिभावक को आपका
लोकेशन के बारे में अपडेट करता रहता है इमरजेंसी के दौरान फेक कॉल्स फीचर का
इस्तेमाल किया जा सकता है / इस फीचर का इस्तेमाल कर जब चाहे फोन रिंग करने लगेगा /
इससे दुसरो को भ्रम में रख सकते है /
VithU
यह भी एक इमरजेंसी एप्प है
इमरजेंसी के दौरान अगर इसके पॉवर बटन को दो बार प्रेस करते है , तो यह आपके द्वारा
फीड फॅमिली मेम्बर या फिर फ्रेंड्स को अलर्ट sms भेजता है / इसके अलावा लोकेशन भी
आपके द्वारा फीड किये गये मेम्बर के पास पहुच जाता है / इसे गूगल प्ले स्टोर से
डाउनलोड कर सकते है /
Family Locetor
इसकी मदद से जो आपके करीबी
लोग है उनसे जुड़े रह सकते है / आप सर्किल में शामिल लोगो की रियल टाइम लोकेशन देख
सकते है / अच्छी बात यह है की ये सर्किल मेम्बर जब किसी खास डेस्टिनेशन पर पहुचते
है या वहा से निकलते है तो रियल टाइम में अलर्ट मिलेगा /
Safety pin
इसमें जीपीएस ट्रेकिंग ,
इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर और सेफ लोकेशन का रास्ता बताने जैसे सभी जरूरी फीचर है
इसमें सुरक्षित और असुरक्षित जगहे pin की गयी होती है / आप खुद भी इससे उन
सुरक्षित जगहों को pin कर सकते है , जहा पर कोई समस्या न हो साथ ही और लोगो को भी
इससे मदद मिल सके /
Smart 24*7
यह एप्लीकेशन महिलाओ और
बुजुर्गो की सुरक्षा के लिहाज से विकसित किया गया है / यह इमरजेंसी के समय आपके
कांटेक्ट नंबर पर जीपीएस लोकेशन भेजता है / साथ ,ही यह आपकी आवाज रिकॉर्ड और फोटो
भी रिकॉर्ड करता है / यह सभी स्मार्ट सिटी में उपलब्ध है / इसे गूगल प्ले स्टोर से
डाउनलोड कर सकते है /
दोस्तों इस आर्टिकल को लोगो को शेयर करे ताकि हर महिलाये सुरक्षित रहे और कैसा लगा ये आर्टिकल कमेंट में हमे बताये /





This comment has been removed by the author.
ReplyDelete