Monday, March 12, 2018

अगर आप ये सीख गये तो कभी नही बोलोगे"और बताओ"

नमस्कार दोस्तों ,
आज मै आपको Comunication skill के 4 जबरदस्त टेकनिक बारे में बताऊंगा अगर आप ये टेक्नीक सीख जाओगे तो आपको इसके तीन मेन फायदे होंगे आप बात करने के एक्सपर्ट बन जाओगे दूसरा की आप बहुत कॉंफिडेंट बन जाओगे और तीसरा ये की आप और बताओ और सुनाओ बोलकर किसी को नही पकाओगे , तो दोस्तों ये जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े , और दोस्तों को भी शेयर करे /




1. Quality
ये सुनने में बहुत आसान लगता है पर है नही एक अच्छा बात करने के लिए ये बात ध्यान रखे की जितने भी unimportant word निकल दो जैसे की aaahh.... uuuummmhh , जो है तो , you know ,बहुत बार लोग normally जैसे बहुत सारे ऐसे वर्ड जिनका कोई वैल्यू यूज़ नही होता बोलते है इन्हें बोलने का कोई मतलब नही है, तो दोस्तों ऐसे वर्ड का यूज़ नही करना चाहिए/ ऐसे वर्ड का यूज़ करने से आप कॉंफिडेंट नही लगोगे सामने वाले person पर आपका गलत प्रभाव पड़ेगा /

2. Pauses

आप जो भी बाते लोगो से करते है न उसे लगातार बोलने के बजाय रुक रुक बोला करे लगातार बोलने से लोग आपकी बात को समझ नही पायेंगे और आपका इम्प्रेसन गलत पड़ेगा और यही हर वाक्य के पूरा होने बाद थोडा pause देंगे तो उनको आपकी बात भी समझ आएगी और अच्छा इम्प्रेसन पड़ेगा /

3. Statements
आपके साथ ऐसा बहुत बार हुआ होगा की जब आप किसी से मिलते हो तो वो आपसे क्वेश्चन पे क्वेश्चन करने लगता है मतलब क्वेश्चन का आंसर मिलने के बार तुरंत दूसरा क्वेश्चन जैसे की वो आपका इंटरव्यू ले रहे है / आपको ऐसा नही करना है क्युकी जब आप किसी से क्वेश्चन पूछोगे और अपने बारे में कुछ नही बताओगे तो ये एक साइड का कन्वर्शन हो जायेगा / और सामने वाला आपसे जल्द से जल्द पीछा छुड़ाना चाहेगा /
इसलिए सवाल करने के बजाय आप स्टेटमेंट का यूज़ करो मै आपको दो तरह के स्टेटमेंट के बारे में बताऊंगा /

1. cold reading statement
इसमें आपको करना ये है की सामने वाले को observe करके उनके बारे में अंदाजा लगाना है / मान लो आपको किसी से पूछना है की उनकी होब्बिस क्या है तो सिंपल क्वेश्चन ये है की आपकी होब्बिस क्या है ???
इसका cold read स्टेटमेंट ये हुआ की आप काफी इंट्रेस्टिंग person नजर आते हो मै शर्त लगा सकता हु की आपकी होब्बिस भी इंट्रेस्टिंग होगी /
अगर आपका अंदाजा गलत है तो वो आपको सही करेंगे जैसे नही यार मै इंट्रेस्टिंग नही हूँ मै दिन भर सोता हूँ या आपसे पूछेंगे की आपको मै इंट्रेस्टिंग क्यों लगता हूँ / लेकिन अगर आप सही निकले तो आपके और उनके बिच में एक स्ट्रोंग कनेक्शन बन जायेगा और वो हैरानी से पूछेंगे की आपको कैसे पता तो इससे आपका इम्प्रेसन उसपर अच्छा होगा /
 कोल्ड रीड स्टेटमेंट ज्योतिष भी करते है हाथ देखकर बोलेगे बेटा तूम्हे जल्दी गुस्सा आता है आप कहोगे की बाबा आप धन्य हो आपको कैसे पता , तो दोस्तों ऐसे सामने वाले person पर अंदाज़ा लगाईये और अगर आप सही पाए गये तो एक अच्छा कनेक्शन बिल्ड होगा /

2. Story telling statement
अगर आपको किसी से कुछ क्वेश्चन पूछने है जैसे की आपको किस बात से डर लगता है ????? ये तो बहुत सिंपल क्वेश्चन हो गया  जिसमे आपने कोई इनफार्मेशन शेयर नही की आप इसे एक स्टोरी फ्रॉम में बना सकते हो आप कह सकते हो
बचपन में मुझे अँधेरे से बहुत डर लगता था मै सोते टाइम रजाई से पूरी तरह छुपा लेता था ताकि कोई भुत मुझे पकड़ ना पाए
इसमें आपने एक स्टोरी सुनाई जिसमे सामने वाला कई tropic निकल सकता है जैसे - बचपन ,अँधेरा ,भुत etc
और वो अपना एक्सपीरियंस बता सकता है इसलिए सिंपल क्वेश्चन करने की बजाय स्टोरी टेलिंग statement का इस्तेमाल कर सकते है इससे ज्यादा अच्छा कनेक्शन बनता है /

4.Converstional threding
ये टेक्निक इतनी स्ट्रोंग है न की आप अगर इसे सीख  जाओगे तो आपके पास कभी बातो की कमी नही होगी और आप कभी और बताओ और सुनाओ जैसे शब्दों का इस्तेमाल नही करोगे / एक नार्मल conversational कितना फनी होता है देखिये /
आप कहा से हो ?????                               मै मुबई से हूँ/ आप कहा से हों ???
मै यूपी से हूँ                                          ओह्ह अच्छा और सुनाओ
सब बढ़िया और बताओ

तो दोस्तों ये बात यही खत्म हो जाता है Converstional threding दो तरह से काम करती है
पहला की आप सामने वाले किओ इतनी जानकारी दो  की सामने वाला इसमें से topic निकल के आपसे आगे बात कर सके यानी आपके statement में स्टोरी होनी चाहिए / और दूसरा ये की सामने वाला जो बोल रहा है आप उसमे से topic सर्च करो / जब भी हम कुछ कहते है तो हमारे सेंटेंस में कई topic होते है जिसपर हम ध्यान ही नही देते / जैसे मै मुबई से हूँ की जगह ये कहा जाये की  वैसे तो मै मुंबई से हूँ लेकिन मुझे छोटे शहर में रहना ज्यादा पसन्द है क्युकी मुझे ज्यादा भीड़ पसंद नही है / इस सेंटेंस में से कई बाते शुरू की जा सकती है जैसे छोटे शहर में आपका एक्सपीरियंस , मुंबई , भीडभाड etc .
तो दोस्तों बात खत्म होने का वजह यही होता है की दोनों पार्टी एक दुसरे को ऐसे topic ही नही देते जिसपर बात हो सकती है अगर सामने वाला ऐसे इनफार्मेशन नही देता तो आप Converstional threding के जरिये आप बात को आगे बढ़ा सकते हों इस्ससे आपके पास बातो की कमी नही होंगी /

तो दोस्तों ये थी 4 सबसे अच्छे टेक्निक जिससे आप लोगो से सामने अपना इम्प्रेसन अच्छा बनाके लोगो के दिलो पर राज कर सकते हो तो दोस्तों कैसा लगा ये आर्टिकल हमे कमेंट में बताये और अपने दोस्तों को शेयर करे /

0 comments: